बीकानेर की शोभा कच्छावा ने योगासन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक



बीकानेर, 28 अगस्त। बीकानेर की योगासन खिलाड़ी शोभा कच्छावा ने उदयपुर में आयोजित छठी राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस जीत के साथ उन्होंने बीकानेर का नाम रोशन किया है।
शोभा ने यह उपलब्धि अपने योग प्रशिक्षक अभिषेक कच्छावा से गहन प्रशिक्षण प्राप्त करके हासिल की। उनकी इस सफलता पर योग जगत से जुड़े लोगों ने खुशी जाहिर की है। पतंजलि योग प्रशिक्षक भवानी शंकर सांखला, नेचर योगा एंड बॉडी फ्लेक्सिबिलिटी ग्रुप के अजय स्वामी, ओम प्रकाश राठी, राम चांडक और नंद किशोर गहलोत ने शोभा की इस उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया है।



