बेंगलुरु में जैन विद्या परीक्षा का सफल आयोजन



बेंगलुरु, 7 सितंबर। राजराजेश्वरी नगर के तेरापंथ भवन में साध्वीश्री पुण्ययशा जी ठाणा 4 के पावन सानिध्य में जैन विद्या परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा पूरी तरह से अनुशासन, श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई, जिसमें लगभग 65 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
आयोजन और सहयोग
परीक्षा की शुरुआत साध्वीश्री के मंगलपाठ और नवकार मंत्र के साथ हुई। इस अवसर पर स्थानीय सभा और ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेशजी छाजेड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। परीक्षा के प्रश्न पत्र उनकी उपस्थिति में खोले गए।




केंद्र व्यवस्थापिका श्रीमती सीमा छाजेड़ के साथ अन्य सह-व्यवस्थापिकाओं और ज्ञानशाला संयोजिकाओं ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साउथ कर्नाटक प्रभारी श्रीमती कंचन छाजेड़ और आंचलिक संयोजिका श्रीमती पिंकीजी टेबा ने केंद्र निरीक्षक का दायित्व निभाया। विद्यार्थियों ने जैन विद्या के भाग 1 से लेकर 9 तक की परीक्षा दी, जिसमें उनके ज्ञान और समझ का मूल्यांकन किया गया। इस आयोजन से न केवल जैन धर्म के प्रति विद्यार्थियों की समझ मजबूत हुई, बल्कि यह भी साबित हुआ कि युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से मजबूती से जुड़ी हुई है।

