जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा ने आयोजित की ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा



भीनासर, 14 सितंबर। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा आज देशभर में ज्ञानशाला प्रशिक्षक परीक्षा का आयोजन किया गया। भीनासर में भी यह परीक्षा दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच तेरापंथ भवन में साध्वी श्री जिनबालाजी के सान्निध्य में संपन्न हुई। परीक्षा से पहले साध्वी श्री जिनबालाजी ने मंगल पाठ सुनाया, जिसके बाद उनकी उपस्थिति में परीक्षा के प्रश्नपत्र का लिफाफा खोला गया।




इस दौरान राजस्थान थली अंचल के आंचलिक सहसंयोजक रतनलाल छलाणी, क्षेत्रीय संयोजिका शांता भूरा, तेरापंथी सभा भीनासर के अध्यक्ष विशाल सेठिया, और परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक सुरेंद्र सेठिया भी उपस्थित रहे।
यह परीक्षा तीन श्रेणियों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 8 प्रशिक्षिकाओं ने भाग लिया: विज्ञ श्रेणी: 6 प्रशिक्षिकाएँ, विशारद श्रेणी: 1 प्रशिक्षिका, स्नातक श्रेणी: 1 प्रशिक्षिका, इस तरह से कुल 8 प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।

