वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का बीकानेर में अभिनंदन



बीकानेर, 16 सितम्बर । भाजपा नेता और पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका के कार्यालय में वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का भव्य अभिनंदन किया गया। वित्त आयोग अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका बीकानेर का पहला दौरा था, जिसमें कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
संगठन की मजबूती और आगामी योजनाओं पर चर्चा
इस अवसर पर महावीर रांका ने बताया कि अभिनंदन समारोह के दौरान संगठन की मजबूती, जीएसटी से जुड़े मुद्दों और भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। अरुण चतुर्वेदी के अनुभव और मार्गदर्शन से कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ।




कार्यक्रम में कई प्रमुख भाजपा नेताओं ने शिरकत की और अरुण चतुर्वेदी का अभिनंदन किया। इनमें गणेश बोथरा, हनुमानमल रांका, युधिष्ठर सिंह भाटी, अखिलेश प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश आचार्य, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष वेद व्यास, और दीपक पारीक सहित कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल थे।

