ज़रूरतमंद बच्चों को निःशुल्क लर्निंग किट का वितरण



बीकानेर, 24 सितंबर। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. हुकमचंद चौधरी ने बीकानेर में गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों को निःशुल्क लर्निंग किट बांटे। ये किट श्रीराम फाउंडेशन की निःशुल्क कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को दिए गए।
बच्चों के चेहरों पर खुशी
इस पहल से बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पूरे उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। डॉ. चौधरी ने कहा कि शिक्षा में ऐसी पहल करने से बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा ही बच्चों के जीवन को एक नई और सही दिशा दे सकती है। श्रीराम फाउंडेशन के वंश भार्गव ने इस सराहनीय कार्य के लिए डॉ. चौधरी का आभार व्यक्त किया।





