RAS अधिकारी की पत्नी से डिजिटल अरेस्ट ठगी, सूरत से आरोपी गिरफ्तार



अजमेर, 27 सितंबर। अजमेर में एक आरएएस (RAS) अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर की पत्नी रुचि माथुर से डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) के जरिए ₹7.50 लाख की ठगी करने के मामले में साइबर पुलिस ने गुजरात के सूरत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ठगी का तरीका और आरोपी की पहचान
ठगी की घटना: 30 अगस्त को साइबर ठगों ने प्रो. रुचि माथुर को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का डर दिखाकर उनसे ₹7.50 लाख ठग लिए थे। पीड़िता ने 3 सितंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी।




गिरफ्तारी: साइबर पुलिस ने आरोपी हितेश भाई प्रवीण चंद्र दोढियावाला को सूरत से गिरफ्तार किया है।
बड़ा खुलासा: साइबर पुलिस ने हितेश की फर्म के नाम से खुले एक करेंट खाते की जांच की, जिसमें ₹1 करोड़ का लेन-देन पाया गया है।



ठगों का नेशनल लेवल नेटवर्क
साइबर थाने के डिप्टी हनुमान सिंह ने बताया कि ठगी की यह राशि देश के अलग-अलग राज्यों के खातों में ट्रांसफर की गई और फिर इन खातों से अन्य खातों में भेजी गई, जिससे यह साबित होता है कि इन साइबर ठगों का जाल नेशनल लेवल पर फैला हुआ है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हितेश ने ठगों को जो खाता मुहैया कराया था, वह किस-किस राज्य के व्यक्ति का है। यह गिरफ्तारी इस मामले में दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले, साइबर टीम 7 सितंबर को एक अन्य आरोपी मोहम्मद इस्माइल को केरल से गिरफ्तार कर चुकी थी, जिसने अपनी बहन के खाते में राशि ट्रांसफर कराई थी। पुलिस को इस मामले में अभी कई और गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। साइबर पुलिस आरोपी हितेश को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।

