बीकानेर के विशेषज्ञ करेंगे 29वीं वेस्ट जोन स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता में तकनीकी डेलिगेट की भूमिका



बीकानेर, 28 सितंबर। इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (IMF) वेस्ट जोन क्लाइम्बिंग कमेटी द्वारा 29वीं वेस्ट जोन की स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता का आयोजन 3 से 5 अक्टूबर तक पिंपरी-चिंचवड़, पुणे में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व गोआ राज्यों के पर्वतारोही हिस्सा लेंगे, जहाँ लीड, स्पीड और बोल्डरिंग की तीन श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा होगी। इस आयोजन में बीकानेर के विशेषज्ञ अपनी महत्वपूर्ण तकनीकी भूमिका निभाएंगे।




इस प्रतियोगिता के लिए बीकानेर के आर के शर्मा को तकनीकी डेलिगेट नियुक्त किया गया है। उनके अलावा, रोहिताश्व बिस्सा निर्णायक (जज) के रूप में, पार्थ मंगल आइसोलेशन जज के रूप में, और सवाई सिंह बिलेयर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इन सभी विशेषज्ञों को आईएमएफ वेस्ट जोन क्लाइम्बिंग कमेटी द्वारा उनकी विशेषज्ञता के आधार पर आमंत्रित किया गया है।




