राजस्थान के कई जगह धुआंधार बारिश, मौसम विभाग का 18 जिलों में ‘डबल अलर्ट’



जयपुर / चौमूं, 30 सितंबर। मानसून की विदाई के बाद फिर से गर्म हुए मौसम के बीच मंगलवार को चौमूं में धुआंधार बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से काफी राहत मिली। इससे पहले सोमवार को भी किशनपुरा, गुडलिया और गुढा़ में शाम 5 बजे तेज हवा के साथ झमाझम बरसात हुई थी। हस्तेडा़, आलीसर, सान्दरसर, आस्टीकलां, भूतेडा़ और नांगल गोविंद जैसे इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई।




किसानों को मिली राहत
बारिश होने से कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसून में अच्छी बारिश के बावजूद भी गर्मी कम नहीं हो रही थी। इस बारिश से किसानों को भी रबी की फसल की तैयारी करने में आसानी होगी।



180 मिनट के लिए डबल अलर्ट जारी
इस बीच, मौसम विभाग ने आगामी 180 मिनट (3 घंटे) के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जयपुर, नागौर, दौसा, करौली, जैसलमेर और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही, एक-दो दौर भारी बारिश के होने, आकाशीय बिजली गिरने और तेज सतही हवा चलने की भी संभावना है। नागरिकों को इस दौरान सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। जयपुर में भारी वर्षा होने के समाचार मिले हैं।

