बीकानेर के मिश्रित सरकारी समाचार



बीकानेर , 30 सितम्बर। केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर मंगलवार को सांसद सेवा केंद्र में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन किया। उन्होंने नन्हीं बालिकाओं के पैर धोए, कुमकुम लगाकर पूजा की और उनसे आशीर्वाद लिया, साथ ही उन्हें उपहार भी भेंट किए। इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे ‘सेवा पर्व पखवाड़े’ के तहत, बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत तीन लाभार्थियों को स्कूटी की चाबियां सौंपी, यह बताते हुए कि यह योजना दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करेगी। विधायक व्यास ने एक अन्य कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत 680 वरिष्ठ नागरिकों (जिनमें 318 बीकानेर जिले से) को हरिद्वार, अयोध्या और वाराणसी के लिए पूर्ण वातानुकूलित विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस वर्ष इस योजना में आमूलचूल बदलाव किए गए हैं।




केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को कालू में सरस्वती सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया। मेघवाल ने पुस्तकालय को शिक्षा और ज्ञान का केंद्र बताते हुए सांसद निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्री गोदारा ने भी विधायक निधि से 20 लाख रुपए देने की घोषणा की, साथ ही ‘शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर’ संकल्प को साकार करने का वादा किया। दोनों मंत्रियों ने इस दौरान कालू में 4.5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 3 किलोमीटर लंबे अटल प्रगति पथ का भी शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त, खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 1.65 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले तीन नए उप स्वास्थ्य केंद्रों का भी शिलान्यास किया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।



राज्य स्तरीय कार्यक्रमों के क्रम में, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैतारण से वर्चुअल मोड पर श्रीडूंगरगढ़ के डॉ. बीआर अंबेडकर राजकीय छात्रावास का शिलान्यास किया, जिसमें विधायक ताराचंद सारस्वत भी मौजूद रहे। वहीं, सांस्कृतिक सृजन पखवाड़े के तहत राजस्थानी भाषा पर आयोजित परिचर्चा में केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि यदि कोई अपनी मातृभाषा में बात रखे तो उसकी तर्क क्षमता में 30 प्रतिशत तक वृद्धि होती है, और उन्होंने राजस्थानी के भविष्य को बेहतर बताया। अंत में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 1 से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाने की घोषणा की गई, जिसके दौरान वृद्धजनों, अनुसूचित जातियों, अपराधियों, बच्चों और महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न जागरूकता और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

