ट्रेन में चोरी करने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार, मंगलसूत्र और नगदी बरामद



बीकानेर, 2 अक्टूबर 2025। ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने के आरोप में जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) श्रीगंगानगर सर्किल ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिलाओं से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
चोरी और गिरफ्तारी का विवरण
गिरफ्तार महिलाएं: विजयनगर निवासी हीना उर्फ पूजा (28) पत्नी श्रीराम बावरी और मीरा (65) पत्नी रामचन्द्र बावरी।




बरामदगी: आरोपियों से मंगलसूत्र और 94,800 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।



आगे की कार्रवाई: दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया है।
गर्भवती महिला का इस्तेमाल करने वाला गिरोह
पुलिस के अनुसार, यह महिलाएं एक नकबजन गिरोह का हिस्सा हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि गिरोह वारदात के समय जानबूझकर एक गर्भवती महिला का उपयोग करता था, ताकि किसी को उन पर शक न हो।
वारदात: गिरोह ने हाल ही में रामदेवरा और देशनोक मेले में जेबतराशी कर हजारों रुपए जमा किए थे।
गिरफ्तारी: देशनोक से लौटते समय पुलिस ने इन्हें श्रीगंगानगर सर्किल पर दबोच लिया।
दर्ज कराई गई शिकायत
टोंक निवासी शिक्षक रामरतन रैगर ने अपनी पत्नी अनमोल, दोस्त रविन्द्र कुमार वर्मा और सत्यनारायण के साथ रामदेवरा दर्शन के लिए ट्रेन से यात्रा की थी। भीड़ के दौरान उनकी पत्नी के गले का मंगलसूत्र चोरी हो गया था। इस संबंध में लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे के 139 नंबर पर शिकायत की गई, और बुधवार सुबह बीकानेर जीआरपी में आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

