विजयदशमी पर पूनरासर धाम में महा रुद्राभिषेक, बही भक्ति की अविरल धारा



श्रीपूनरासर, 2 अक्टूबर । विजयदशमी के पावन पर्व 2 अक्टूबर 2025 को श्रीपूनरासर धाम में भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित हुई। इस अवसर पर भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया गया, और साथ ही रामभक्त श्री पूनरासर हनुमान बाबा का महारुद्राभिषेक, हवन, महाज्योत एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया।
प्रमुख आयोजक और अतिथि
श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति के बंशीलाल व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि दशहरे के अवसर पर यह आयोजन पंडित श्री नथमल जी पुरोहित, श्रीधर जी महाराज, विधायक जेठानंद व्यास, और लोट्स ग्रुप के अशोक मोदी के सान्निध्य में संपन्न हुआ।




भक्तिमय कार्यक्रम
राज्याभिषेक और रुद्राभिषेक: धार्मिक अनुष्ठानों के तहत भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया गया। इसके बाद, पूनरासर हनुमान बाबा का महारुद्राभिषेक किया गया।
महाज्योत और श्रृंगार: रुद्राभिषेक के उपरांत पूनरासर बाबा की महाज्योत की गई। इस अवसर पर पूनरासर बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया गया, जिसने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में विधायक जेठानंद व्यास, अशोक मोदी, बंशी लाल व्यास, मनोहर लाल अग्रवाल, शांति लाल, भागीरथ, रमेश कुमार, विनोद व्यास, गिरिराज हर्ष सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने भक्तिभाव से महाप्रसादी ग्रहण की।




