तेरापंथ कन्या मंडल ने आयोजित किया ‘पासिंग इन द पार्सल’ खेल



गंगाशहर, 3 अक्टूबर । गंगाशहर में नवरात्रि के अवसर पर शांति निकेतन में रात्रिकालीन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत तेरापंथ कन्या मंडल द्वारा एक मनोरंजक खेल “पासिंग इन द पार्सल” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गंगा शहर तेरापंथ महिला मंडल और तेरापंथ युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।यह आयोजन साध्वी श्री विशद्प्रज्ञा जी एवं साध्वी श्री लब्धियशा जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस दौरान साध्वी श्री विधि प्रभा जी द्वारा एक विशेष प्रश्नोत्तर दौर का भी संचालन किया गया, जिसने कार्यक्रम को और रोचक बना दिया।




विजेता
प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किया:



प्रथम स्थान: भव्या लालवानी, द्वितीय स्थान: पिंकी चोपड़ा, तृतीय स्थान: नुपुर नाहर
कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल की अध्यक्षा प्रेम बोथरा, मंत्री रेखा चौरडिया और कन्या मंडल संयोजिका मुस्कान सिंगी सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

