सेना प्रमुख की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी- संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे



नई दिल्ली, 4 अक्टूबर। आतंकियों को लगातार समर्थन देने वाले पाकिस्तान को भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को बेहद कड़ी चेतावनी दी है। राजस्थान के अनूपगढ़ में एक सैन्य चौकी पर बोलते हुए जनरल द्विवेदी ने दो टूक कहा कि अगर पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे पर अपनी जगह बनाए रखनी है, तो उसे ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म’ (राज्य-प्रायोजित आतंकवाद) बंद करना होगा।
ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं
सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने स्पष्ट संकेत दिए कि यदि इस्लामाबाद ने सीमा पार से आतंक का निर्यात बंद नहीं किया, तो भारतीय सेना इस बार किसी भी तरह का संयम नहीं बरतेगी। उन्होंने कहा “इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं रखेंगे। इस बार हम कुछ ऐसा करेंगे जिससे पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि वह भूगोल में अपना स्थान बनाए रखना चाहता है या नहीं। अगर पाकिस्तान भूगोल में अपना स्थान बनाए रखना चाहता है, तो उसे स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म रोकना होगा।” जनरल द्विवेदी ने जवानों को तैयार रहने को कहते हुए कहा कि “अगर ईश्वर ने चाहा तो आपको जल्द ही मौका मिलेगा। शुभकामनाएं।”




एयर चीफ मार्शल ने दी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी
जनरल द्विवेदी से पहले, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया। उन्होंने पुष्टि की कि मई में हुए इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय वायुसेना ने अमेरिका निर्मित एफ-16 और चीनी जेएफ-17 सहित पाकिस्तान के चार से पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। इसके अलावा, एक बड़े आकार के सैन्य विमान (संभवतः हवाई प्रारंभिक चेतावनी और नियंत्रण विमान) को भी नष्ट किया गया था।



ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि
7 मई 2025 को भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए हमले (जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी) का बदला लेने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया था।इस दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था। भारत और पाकिस्तान के बीच यह सैन्य संघर्ष 10 मई तक चला था।

