करुणा क्लब की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न



बीकानेर, 6 अक्टूबर । श्रीरामसर रोड स्थित संत सांईनाथ पब्लिक स्कूल में आज करुणा इंटरनेशनल क्लब की स्कूल इकाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल की नई करुणा क्लब इकाई को शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम राजस्थानी साहित्य के विद्वान और क्लब के मुख्य संरक्षक डॉ. नमामी शंकर आचार्य के सान्निध्य में संपन्न हुआ।
करुणा और मानवीय मूल्यों पर जोर
नई कार्यकारिणी को शपथ शिक्षाधिकारी घनश्याम साध ने दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए घनश्याम साध ने कहा कि आज के इस भौतिकवादी समय में बच्चों में करुणा, सत्य, अहिंसा, पशु प्रेम, नशा मुक्ति, और पॉलीथीन का बहिष्कार जैसे गुणों का विकास समय की महत्ती आवश्यकता है। शाला प्रधानाध्यापक भवानी शंकर आचार्य ने बताया कि सत्र पर्यन्त स्कूल में करुणा क्लब की विभिन्न गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य विद्यार्थियों में जीव मात्र और प्रकृति के प्रति प्रेम भाव बढ़ाना और चेतना जाग्रत करना है।




करुणा पखवाड़ा का आयोजन
करुणा क्लब प्रभारी भास्कर आचार्य ने बताया कि इस नई कार्यकारिणी के माध्यम से विद्यालय में ‘करुणा पखवाड़ा’ भी मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य जीव-मात्र की रक्षा करना व जनहित के कार्य करना रहेगा। शपथ लेने वाली नई कार्यकारिणी के पदाधिकारी में अध्यक्ष खेमचंद टाक, उपाध्यक्ष प्रभा टाक, सचिव धीरज पुरोहित ,सहसचिव धर्मेंद्र पंवार, कोषाध्यक्ष कुसुम सैन, संगठन सचिव सुरेश दइया, प्रसार-प्रचार मंत्री विराज गिरी,पर्यावरण चेतना सचिव राजश्री पंवार, पर्यावरण चेतना सहसचिव दुर्गेश सांखला, सांस्कृतिक सचिव रेणुका पंवार, नशा मुक्ति एवं पॉलीथीन उन्मुलन सचिव तन्वी पंवार, खेल सचिव रामचंद्र पंचारिया, मीडिया प्रभारी महेन्द्र दइया नियुक्य हुए। कार्यक्रम के अंत में इकाई की सह प्रभारी भावना आचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।



