राष्ट्रीय निगमों की ऋण स्वीकृतियों की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ी



बीकानेर, 9 अक्टूबर। राष्ट्रीय निगमों एवं राज्य मद की वित्तीय वर्ष 2024-25 की ऋण योजना के तहत चयनित लाभार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के चयनित व्यक्तियों के ऋण आवेदन पत्रों की प्रशासनिक स्वीकृतियों की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2025 तक कर दी गई है।




अनुजा निगम परियोजना प्रबंधक कविता स्वामी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऋण के लिए चयनित प्रार्थियों को तुरंत कार्यालय से संपर्क करना चाहिए, ताकि आगामी 10 दिनों में ऋण हेतु आवश्यक कार्यवाही पूरी की जा सके। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति अनुजा निगम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।



