राजकीय विद्यालय को भामाशाह का सहयोग से लोहे की रैक वाली अलमारी मिली



बीकानेर, 11 अक्टूबर । बीकानेर की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर कॉलोनी ने भामाशाह श्रीमती नेहा सांखला पत्नी श्री अमित सांखला का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। श्रीमती सांखला ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. हुकमचंद चौधरी की प्रेरणा से विद्यालय को दो लोहे की रैक वाली अलमारी भेंट की है।




विद्यालय परिवार ने इस योगदान को अत्यंत उपयोगी बताते हुए श्रीमती नेहा सांखला के सामाजिक उत्तरदायित्व की सराहना की। इस भेंट से विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों को अपनी सामग्री व्यवस्थित रखने में महत्वपूर्ण सहूलियत मिली है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक और शिक्षक गण उपस्थित थे, जिन्होंने श्रीमती सांखला के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।



