एसजेपीएस में ‘वॉयस ऑफ एसजेपीएस 4.0’ का सफल समापन



बीकानेर , 17 अक्टूबर। श्री जैन पब्लिक स्कूल (एसजेपीएस) बीकानेर में विश्व गायन दिवस के अवसर पर ‘वॉयस ऑफ एसजेपीएस 4.0’ के अंतिम चरण का संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ युवा सुरों ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, नमस्कार महामंत्र और सरस्वती वंदना के साथ हुई। निर्णायक के रूप में श्रीमती अल्का डागा (संस्थापक, थव थुइ मंगलम : An Ode to Infinite) और डॉ. रोजी श्रीवास्तव (रिटायर्ड प्रिंसिपल, पीजी कॉलेज, कोलायत) उपस्थित रहीं, जिनका प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने शाला की ओर से माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत-सम्मान किया।




प्रतिभागी विद्यार्थियों ने क्लासिकल, सेमी क्लासिकल, लोक और भक्ति गीतों के स्वरों की गायिकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायकगण ने सब जूनियर वर्ग में नलिन जैन को प्रथम, जतिन गुजराती को द्वितीय और ट्विंकल दैया को तृतीय विजेता घोषित किया। जूनियर वर्ग में दुर्गेश गोलछा प्रथम, प्रियल श्रीमाली द्वितीय और भूवेश स्वामी तृतीय स्थान पर रहे, जबकि सीनियर वर्ग में दर्शना मुथा ने प्रथम, प्रशांत चूरा ने द्वितीय और युवराज कोचर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, राधिका राजपुरोहित, परी मुंधड़ा और भूमि अरोड़ा को प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।



श्रीमती अल्का डागा ने प्रतिभागियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों में गानों के चयन, आत्मविश्वास और सुरों की मधुरता की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों की गायन के प्रति रुचि, सुरों की समझ और लय-ताल के साथ की गई गायन प्रस्तुति की सराहना करते हुए गीत-संगीत को मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने की सबसे उत्तम विधि बताया। श्रीमती रोज़ी श्रीवास्तव ने शिक्षा को संस्कारों के साथ ग्रहण करने और गुरुजनों, माता-पिता व बड़ों की अनुपालना करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने को प्रेरित किया और विजेताओं को बधाई दी।
शाला अध्यक्ष विजय कुमार कोचर, सीए सचिव माणक कोचर एवं सीईओ सीमा जैन ने सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत होने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

