रोहित गोदारा गैंग से जुड़े 25,000 के इनामी बदमाश अभिषेक उर्फ बटार को महिला के कपड़ों में बहरोड़ से किया गया गिरफ्तार



बहरोड़ , 22 अक्टूबर। बहरोड़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अभिषेक उर्फ बटार (21) को गिरफ्तार किया है। मोलाहेड़ा निवासी अभिषेक को बहरोड़ बाईपास पर मुखबिर की सूचना पर उस समय दबोचा गया, जब वह महिला के कपड़े पहने हुए था। पुलिस अधीक्षक (SP) देवेंद्र कुमार विश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभिषेक कुख्यात रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा हुआ है और कोटपूतली थाने में एक गंभीर मामले में वांछित था। यह कार्रवाई जयपुर रेंज आईजी के निर्देश पर की गई।




बरामद हुए अवैध हथियार, पुलिस ने निकाला जुलूस



पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश अभिषेक के कब्जे से तीन पिस्टल, 12 जिंदा कारतूस और एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद की है। एसपी ने बताया कि बदमाश को महिला के कपड़े पहने हुए ही पकड़ा गया था। कानून का डर कायम करने और उसकी हेकड़ी निकालने के लिए गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभिषेक का थाने के पास महिला के कपड़े पहनाकर जुलूस भी निकाला।
रोहित गोदारा गैंग से संबंध और आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि अभिषेक का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, धमकी, अवैध हथियार रखने और गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। कोटपूतली थाने में दर्ज एक मामले में उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने आगे बताया कि अभिषेक उर्फ बटार रोहित गोदारा गैंग के लिए काम करता था, जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है। अभिषेक के खिलाफ पहले से ही आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी, ताकि उससे पूछताछ कर गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों और उसकी आपराधिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा सके।

