श्री राजस्थान राजपूत परिषद, चेन्नई का दीपावली स्नेह मिलन समारोह 26 अक्टूबर को



चेन्नई, 23 अक्टूबर । श्री राजस्थान राजपूत परिषद ट्रस्ट, चेन्नई द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन 26 अक्टूबर 2025, रविवार को राजा अन्नामलाई हॉल (हाईकोर्ट के पास) में किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल के अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल उपस्थित रहेंगे।




सांस्कृतिक संरक्षण और एकता पर जोर



परिषद के सचिव गणपतसिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु के विभिन्न शहरों से राजपूत समाज के प्रतिनिधि और सिरदार बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। समारोह का मुख्य उद्देश्य राजपूत समाज के बीच आपसी एकता को मजबूत करना, संस्कृति का संरक्षण करना और पारिवारिक स्नेह को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर बच्चों के लिए भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

