बीकानेर में 29 अक्टूबर से होगा जैन ओलम्पिक का आयोजन, पंजीयन की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर



बीकानेर, 23 अक्टूबर । जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में इस वर्ष भी ‘जैन ओलम्पिक’ का आयोजन किया जा रहा है। यह खेलकूद प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक बीकानेर के रेलवे मैदान में आयोजित होगी। जैन यूथ क्लब के कोषाध्यक्ष मयंक बांठिया ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर निर्धारित की गई है।




क्रिकेट से लेकर शतरंज तक विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित



ओलम्पिक में क्रिकेट (यू-22), एथलेटिक्स, रस्सा कस्सी, धीमी साइकलिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और शतरंज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं को विद्यार्थियों की कक्षा के अनुसार दो वर्गों में विभाजित किया जाएगा। बांठिया ने बताया कि पिछले दो वर्षों से आयोजित हो रहे जैन ओलम्पिक में बीते वर्ष जैन समाज के विभिन्न आयु वर्ग के लगभग एक हजार खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था, और इस वर्ष इससे भी अधिक भागीदारी की संभावना है। इसमें बालिकाओं और युवतियों की सक्रिय सहभागिता भी अपेक्षित है।
पंजीयन के लिए ये केंद्र हैं उपलब्ध
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 26 अक्टूबर तक रांगड़ी चौक स्थित मंगल गिफ्ट सेंटर, जैन मंदिर के पास कुशल हार्डवेयर (गंगाशहर), अन्नु स्पोर्ट्स (गांधी चौक, गंगाशहर), और अमन कॉस्मेटिक्स (पंचशती सर्किल) से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा करवा सकते हैं।

