बीकानेर भुट्टा चौराहा सर्च ऑपरेशन: 12 थानों की पुलिस ने 30 अपराधियों को किया गिरफ्तार, ड्रग्स और हथियार बरामद


बीकानेर , 27 अक्टूबर। सदर थाना क्षेत्र स्थित कुख्यात भुट्टा चौराहा (भुट्टो के बास) इलाके में रविवार देर रात (26 अक्टूबर 2025) पुलिस ने नशे के कारोबार और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अब तक का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। स्थानीय युवकों के दो गुटों में मारपीट (जिसमें 3 लोग घायल हुए) की घटना के बाद यह कार्रवाई की गई। ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी सिटी सौरभ तिवारी ने किया, जिसमें 12 थानों (सदर, जेएनवीसी, बीछवाल, आदि) के 200 से अधिक जवान, ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और घुड़सवार पुलिस शामिल थी।




सघन तलाशी में 30 गिरफ्तार, स्मैक और अवैध पिस्तौल जब्त



पुलिस टीम ने इलाके के 100 से अधिक घरों और 50 से अधिक गाड़ियों की सघन तलाशी ली। इस कार्रवाई के परिणामस्वरूप पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया (BNSS धारा 170, आपराधिक साजिश और दंगा के तहत)। तलाशी के दौरान स्मैक, MD (मिथाइल्डिओक्सीमेथम्फेटामाइन), और गांजा की छोटी खेप बरामद की गई। इसके अतिरिक्त, 2 चाकू, 1 अवैध पिस्तौल और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 27 बाइक और 1 कैंपर भी जब्त किया गया।
ड्रग्स नेटवर्क तोड़ने का संकल्प, घायल अस्पताल में
ताजा अपडेट (27 अक्टूबर) के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 30 लोगों से पूछताछ जारी है। एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि यह ऑपरेशन बीकानेर के ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने का हिस्सा है और पुलिस 2 मुख्य डीलरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। ड्रग्स के स्रोत (संभावित पंजाब/हरियाणा कनेक्शन) की गहनता से जांच की जा रही है। मारपीट में घायल 3 युवक (20-25 वर्ष) पीबीएम अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 1 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
ऑपरेशन का महत्व और सामुदायिक प्रतिक्रिया
यह ऑपरेशन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि भुट्टो के बास लंबे समय से ड्रग्स सप्लाई और छोटे-मोटे अपराधों का गढ़ रहा है, जहां 2025 में 50 से अधिक ड्रग्स केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस की इस आक्रामक रणनीति के तहत पिछले 3 दिनों में बीकानेर में 3 बड़े ऑपरेशन किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई से संतोष व्यक्त किया है और ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी रखने की मांग की है। सोशल मीडिया पर भी #BikanerPoliceRaid और #BhuttaChauraha ट्रेंड कर रहे हैं। पुलिस अब स्कूलों में जागरूकता और रिहैब सेंटर की योजना बनाकर ड्रग्स-मुक्त अभियान को आगे बढ़ा रही है।








