बीकानेर में मायरे का इतिहास रच दिया गया ! सोलर कंपनी मालिकों ने भांजों की शादी में भरा 1.56 करोड़ रुपए का मायरा


बीकानेर, 3 नवंबर। राजस्थान के बीकानेर में मायरा (भात) भरने की एक अभूतपूर्व घटना सामने आई है, जहाँ नोखा तहसील के सीनियाला गाँव में सोलर कंपनी मालिक दो भाइयों ने अपने भांजों की शादी में कुल 1 करोड़ 56 लाख रुपए का मायरा भरा।



लेघा भाइयों, भंवरलाल लेघा और जगदीश लेघा, ने अपनी बहन मीरा गोदारा के दो पुत्रों बजरंग और रामदेव गोदारा की शादी में यह मायरा भरा। इसमें 1 करोड़ 11 लाख रुपए नकद, साथ ही लगभग 45 लाख रुपए मूल्य का सवा किलो चांदी और 31 भरी (372 ग्राम) सोना भेंट किया गया। लेघा भाइयों ने इसे अपनी बहन के सुखद भविष्य के लिए उनके जीवन का सबसे खूबसूरत पल बताया। इस समारोह में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए और उन्होंने परिवार को आशीर्वाद दिया।



मायरा की रस्म बहन के बच्चों की शादी होने पर ननिहाल पक्ष की ओर से निभाई जाती है, जिसमें ननिहाल पक्ष कपड़े, गहने, रुपए और अन्य सामान भेंट करता है। इस रस्म की शुरुआत नरसी भगत के जीवन से मानी जाती है, जो भगवान श्रीकृष्ण के अटूट भक्त थे। जब उनकी बेटी नानीबाई की बेटी का विवाह था, और उनके पास भात भरने के लिए कुछ नहीं था, तब उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान श्रीकृष्ण स्वयं भात भरने पहुँचे थे।








