हज़रत सैय्यद कमाल शाह पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक झंडे की रस्म के साथ बीकानेर में प्रारंभ


बीकानेर , 6 नवम्बर। बीकानेर के मदार चौक, मोहल्ला चूनगरान में हज़रत सैय्यद कमाल शाह (रह) बालक शाह पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक झंडे की रस्म के साथ धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हो गया है। दरगाह इंतजामिया मिलाद पार्टी के सदर हाजी अहमद हसन क़ादरी ने बताया कि झंडे की रस्म में दरगाह हज़रत महबूब बख्श चिश्ती (रह) के सज्जादा नशीन पीर गुलाम अल्लाह बख्श चिश्ती ने मुल्क में अमन, चैन और खुशहाली के लिए विशेष दुआ की।



यह चार दिवसीय उर्स शुक्रवार को चादर की रस्म के साथ जारी रहेगा, जिसके दौरान प्रतिदिन दोपहर में कुरआनख्वानी, शाम को देग और रात्रि में मिलादख्वानी का आयोजन किया जाएगा। शनिवार की रात रेलवे मस्जिद लालगढ़ के इमाम मौलाना इस्लामुदीन चिश्ती की तकरीर होगी। उर्स का समापन रविवार दोपहर मनकबतख्वानी और शाम को रस्म-ए-कुल के साथ होगा। इस दौरान कई मिलाद पार्टियाँ शामिल होंगी, जो सामुदायिक एकता और आध्यात्मिकता के माहौल को सुदृढ़ करेंगी।











