शिकायत नहीं, सहयोग!”- Team Hour for Nation ने DEO कार्यालय क्षेत्र में की सफाई, एक ट्रॉली कचरा हटाकर दिया सामाजिक एकता का संदेश


बीकानेर , 9 नवम्बर। सामाजिक संगठन ‘Hour for Nation’ टीम ने आज अपने साप्ताहिक स्वच्छता अभियान के तहत जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय क्षेत्र में सफाई कार्य किया। आमतौर पर टीम सुबह 7 बजे अपना अभियान शुरू करती है, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के अनुरोध पर आज यह कार्य सुबह 8 बजे प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्य पूरे जोश और समर्पण के साथ समय पर पहुँचे। उन्होंने कार्यालय परिसर के आस-पास फैली हुई गंदगी, कचरे और झाड़ियों को हटाकर पूरे क्षेत्र को स्वच्छ बनाया। सफाई के बाद, एक पूरी ट्रॉली भरकर कचरा उठाया गया, जिसे बाद में नगर निगम के डंपिंग यार्ड तक पहुँचाया गया।



टीम ने आज भी अपने मूलमंत्र “शिकायत नहीं, सहयोग” पर चलते हुए बिना किसी आलोचना या अपेक्षा के कार्य किया। सभी सदस्यों ने मिलकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल प्रशासन का ही नहीं, बल्कि हर नागरिक का साझा कर्तव्य है। टीम लीडर सीए सुधीश शर्मा आज बीकानेर से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं रह सके, लेकिन उनका प्रेरक संदेश टीम के साथ बना रहा।



टीम ‘Hour for Nation’ के सदस्य वर्षों से बिना किसी चंदे या शुल्क के, हर रविवार को शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दे रहे हैं। यह अभियान अब केवल सफाई का नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सकारात्मक सोच का प्रतीक बन चुका है। आज के अभियान में डॉ. विशाल मलिक, सीए वसीम रज़ा, गजेन्द्र सरीन, डॉ. फारूक, डॉ. रेखा श्रीवास्तव, ईशान शर्मा और वंदना शर्मा सहित अनेक सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। टीम का संदेश एक बार फिर स्पष्ट था: “जहाँ इच्छा, वहाँ स्वच्छता!”








