बीकानेर के जसरासर में दिल दहला देने वाला हादसा, 5 साल का मासूम जिंदा जला


झोपड़े में आग लगने पर 5 साल का मासूम ‘भरत सिंह’ लोहे के पानी के टैंक में छिपा, दम घुटने से हुई मौत



बीकानेर, 9 नवम्बर। बीकानेर के जसरासर गाँव में कांकड़ की रोही में स्थित एक ढाणी में शनिवार रात एक अत्यंत दुखद हादसा हुआ, जहाँ झोपड़े में आग लगने से एक 5 साल का मासूम जिंदा जल गया। बच्चे की मौत का कारण और भी हृदय विदारक है, क्योंकि वह आग से बचने के लिए झोपड़े में रखे एक लोहे के पानी के टैंक में छिपा था। आग बढ़ती हुई टैंक के आसपास जलती रही, और संभवतः दम घुटने और टैंक के अत्यधिक गर्म होने से मासूम की तड़प-तड़प कर जान चली गई।



बच्चे के पिता कल्याण सिंह और माँ जब खेत से शाम करीब साढ़े 7 बजे घर लौटे, तो झोपड़े को पूरी तरह से जला हुआ और राख में बदला देखकर उनके होश उड़ गए। बच्चे के चाचा पूनम सिंह राठौड़ ने बताया कि उनका 5 साल का बेटा भरत सिंह इस हादसे का शिकार हुआ। कल्याण सिंह और उनकी पत्नी बच्चे को झोपड़ी में अकेला छोड़कर खेती के काम पर गए थे। पति-पत्नी ने आसपास भरत सिंह को ढूँढा, लेकिन जब वह नहीं मिला, तो उन्होंने घर के जले हुए सामान की तलाशी ली। उन्हें बच्चे का शव लोहे के टैंक के अंदर मिला, जो यह दर्शाता है कि भरत सिंह आग से घबराकर संभवत: खुद को बचाने के लिए टैंक के अंदर छिप गया होगा। इस हादसे में झोपड़े का सारा सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, और यह दुखद घटना पूरे गाँव और परिजनों को सदमे में डाल दिया है।








