सरकारी अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना, जन्म के 2 घंटे बाद ही मां ने नवजात का गला घोंटा


- मुंह दबाकर की हत्या; आरोपी महिला हिरासत में
चूरू , 9 नवम्बर। राजस्थान के चूरू जिले से एक अत्यंत हृदय विदारक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। चूरू के सरकारी अस्पताल डीबी हॉस्पिटल में एक मां ने जन्म देने के मात्र दो घंटे बाद ही अपने नवजात बेटे की हत्या कर दी। यह जघन्य घटना शुक्रवार सुबह तब सामने आई, जब जन्म के कुछ घंटे बाद ही बच्चे की मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्चे के पेट और गर्दन पर निशान थे, जिससे पता चला कि नवजात की हत्या की गई थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी मां गुड्डी देवी (40) ने किसी को रोने की आवाज सुनाई न दे, इसलिए एक हाथ से बच्चे का मुंह दबाया और दूसरे हाथ से उसका गला घोंट दिया।



थाना अधिकारी सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ उसकी बहन ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। चूरू जिले के गाँव अजीतसर की निवासी गुड्डी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद गुरुवार रात लेबर वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जहाँ शुक्रवार रात उसने सामान्य प्रसव के जरिए बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद मां और बच्चे को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। यह जघन्य कृत्य उसने जनरल वार्ड में ही अंजाम दिया, जिसका किसी को पता नहीं चल सका। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। फ़िलहाल, महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, और उसके ठीक होने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।











