सेवानिवृत्त बैंकर्स का राष्ट्रीय अधिवेशन बीकानेर में संपन्न


- आर एल राव अध्यक्ष, नंदलाल पंचारिया सैक्रेटरी जनरल और माणकचंद सुथार कोषाध्यक्ष चुने गए
बीकानेर, 10 नवंबर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन का 12वां राष्ट्रीय अधिवेशन बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। अधिवेशन का झंडारोहण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया, जिसके बाद संगठन और विभिन्न दुर्घटनाओं में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
मुख्य अतिथि और उनके विचार
अधिवेशन के मुख्य अतिथि एसबीआई मुंबई के मुख्य महाप्रबंधक दिनेश कुमार पुरोहित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बैंकों के विकास में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद भी सदस्यों के विभिन्न आयोजनों में युवाओं की तरह क्रियाशील रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास और एसबीआई के उपमहाप्रबंधक अरबिन्द कुमार भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे। जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया ने व्यापारियों और बैंकों को एक-दूसरे का पूरक बताते हुए उद्योग संघ की ओर से मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया गया।



सत्रों में प्रतिवेदन और संबोधन
राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल पंचारिया की अध्यक्षता में हुए इस अधिवेशन के दूसरे सत्र में, सैक्रेटरी जनरल ने सचिव प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष ए के पुगलिया ने तीन वर्षों के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। जोधपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, दिल्ली और मुंबई सहित विभिन्न यूनिट्स के सचिवों ने भी अपने-अपने क्षेत्र का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अधिवेशन में माणक चंद सुथार द्वारा तैयार पीपीटी प्रेजेंटेशन में बीकानेर यूनिट की चित्रावली प्रदर्शित की गई।



नए पदाधिकारियों का चुनाव
अधिवेशन के अंतिम चरण में, चुनाव अधिकारी गौरी शंकर खत्री और रामेश्वर लाल सुथार ने नए पदाधिकारियों का चुनाव करवाया। इसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों का निर्वाचन हुआ. अध्यक्ष: आर एल राव (अजमेर), सैक्रेटरी जनरल (महासचिव): नंदलाल पंचारिया (बीकानेर) ,कोषाध्यक्ष: माणक चंद सुथार (बीकानेर) . कार्यक्रम का शानदार संचालन सीता राम कच्छावा ने किया, और आभार ज्ञापन बीकानेर यूनिट अध्यक्ष भूदेव शर्मा ने किया।








