रामपुरिया कॉलेज के नाम दो गोल्ड मेडल


- संदीप भार्गव ने वेट लिफ्टिंग और शाकिर अली ने पावरलिफ्टिंग में जीता स्वर्ण
बीकानेर, 11 नवंबर। बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज के कला संकाय प्रथम वर्ष के दो विद्यार्थियों— संदीप भार्गव और शाकिर अली ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU) द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का गौरव बढ़ाया है।
शानदार प्रदर्शन
वेट लिफ्टिंग: महाविद्यालय के खेल अधिकारी श्री मानवेंद्र शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर के डीएवी कॉलेज में आयोजित वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में संदीप भार्गव ने 94 किलो श्रेणी में कुल 246 किलो भार उठाकर स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्राप्त किया।
पावरलिफ्टिंग: इसी क्रम में शाकिर अली ने पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 59 किलो श्रेणी में 422 किलो भार उठाकर विजेता बनकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।



अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भागीदारी
यह दोनों खिलाड़ी अगले महीने आयोजित होने वाली विश्वविद्यालय टीम के प्रतिभागी बनकर ऑल इंडिया प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर पंकज जैन ने खेल अधिकारी एवं संकाय सदस्यों की उपस्थिति में दोनों विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उन्हें निरंतर आगे बढ़ने तथा उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।











