डॉ. पूजा बाहेती को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. उपाधि प्राप्त


बीकानेर, 12 नवंबर । बीकानेर के शिक्षा जगत में एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि जुड़ी है। डॉ. पूजा बाहेती (सुपुत्री विनोद एवं श्रीमती सुशीला बाहेती, धर्मपत्नी सौरभ चांडक) ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (MGSU), बीकानेर से अपनी पी.एच.डी. (डॉक्टरेट) उपाधि सफलतापूर्वक प्राप्त कर ली है।
शोध का विषय
डॉ. बाहेती ने वाणिज्य संकाय के अंतर्गत “निवेश निर्णय पर पूँजी बजटिंग” (Capital Budgeting for Investment Decisions) विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया। उनका यह शोधकार्य भारत में चयनित सीमेंट कम्पनियों के विशेष संदर्भ में किया गया था। उन्होंने यह महत्त्वपूर्ण शोधकार्य राजकीय डूंगर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार ठठेरा के कुशल निर्देशन में पूरा किया। उनकी इस शैक्षणिक उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।











