बीकानेर में हुक्का बार और होटलों पर पुलिस का अचानक छापा


नयाशहर और गंगाशहर में 150 पुलिसकर्मियों ने की कार्रवाई, MD के साथ दो गिरफ्तार



बीकानेर, 13 नवंबर। बीकानेर पुलिस ने बुधवार शाम को जयनारायण व्यास कॉलोनी, नयाशहर और गंगाशहर सहित कई इलाकों में अचानक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी और थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रेड मारी और निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया।
व्यास कॉलोनी में हुक्का बार और संदिग्ध गतिविधियाँ
व्यास कॉलोनी में एक कथित रेस्टोरेंट पर छापा मारने पर पुलिस को वहाँ से लड़के और लड़कियां भागते नजर आए, जिसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। इसी कॉलोनी में पुलिस ने एक हुक्का बार पर भी रेड की। यह हुक्का बार एक अंडरग्राउंड हिस्से में चल रहा था। पुलिस टीम ने हुक्का बार का सामान जब्त किया। हालांकि, यहाँ नशीली सामग्री की बिक्री की आशंका में कार्रवाई की गई थी, लेकिन नशा नहीं मिला।



नयाशहर पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
नयाशहर पुलिस ने जम्भेश्वर नगर, प्रताप बस्ती और भाटों के बास में एक साथ छापे मारे। इस दौरान पुलिस ने तीन बाइक जब्त कीं और अवैध रूप से रखी गई एमडी (MD) ड्रग्स भी बरामद की। पुलिस ने चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया।
इस कार्रवाई में नयाशहर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
सरोज बिश्नोई (गजनेर रोड चूंगी चौकी के पास की निवासी) को अवैध मादक पदार्थ एमडी परिवहन करते हुए पाए जाने पर 8 \22 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। राजाराम बिश्नोई (जीवणनाथ बगीची के पास का निवासी) को अवैध मादक पदार्थ साबतु डोडा परिवहन करते हुए पाए जाने पर 8 \15 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 120 जवानों ने ड्रोन की मदद से यह सुनिश्चित किया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मौके से भाग न सके।








