बिहार चुनाव: एग्जिट पोल्स से उलट नतीजे बता रहा फलोदी का सट्टा बाजार, आंकड़ों ने किया हैरान; RJD बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी


फलोदी, 13 नवंबर। राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार, जो चुनाव और खेलों के नतीजों को लेकर सटीक अनुमान लगाने के लिए विश्वभर में चर्चित है, इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल्स से अलग कहानी बयां कर रहा है। एग्जिट पोल्स जहाँ NDA को सरकार बनाते दिखा रहे हैं, वहीं फलोदी के आंकड़ों ने सभी को हैरान कर दिया है।
कांटे की टक्कर का अनुमान
सट्टा बाजार के मार्केट रेट के मुताबिक, बिहार में NDA (105 से 135 सीटें) और महागठबंधन (97 से 127 सीटें) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। सट्टा बाजार का मानना है कि तेजस्वी यादव का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) बीजेपी और नीतीश कुमार की JDU को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकता है। RJD के लिए कम से कम 75 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है।



नीतीश के CM बनने पर संशय
सट्टा बाजार में लगे दांव के अनुसार, NDA की सरकार बनने को लेकर 54 फ़ीसदी लोग दांव लगा रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव के महागठबंधन पर 46 फीसदी लोग। दिलचस्प बात यह है कि NDA को बहुमत मिलने की सूरत में भी नीतीश कुमार के सीएम बनने की संभावना सिर्फ 60 फीसदी ही रहेगी, जबकि महागठबंधन को बहुमत मिलने पर तेजस्वी यादव के सीएम बनने के चांसेस 97 फीसदी से ज्यादा हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के लिए खाता खुलना भी मुश्किल बताया गया है।



कौन साबित होगा सही?
अब देखना यह होगा कि बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर एग्जिट पोल्स के अनुमान सही साबित होते हैं या फिर फलोदी का सट्टा बाज़ार इतिहास कायम करता है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि चुनाव में किसी भी तरह की सट्टेबाजी पूरी तरह अवैध होती है, लेकिन फलोदी में यह गतिविधि चोरी-छिपे होती है और इसके भावों को अनुमान का आधार माना जाता है।








