तेरापंथ सभा ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया का किया अभिनंदन: अधीक्षक ने मांगा समाज का सहयोग


बीकानेर, 14 नवंबर । बीकानेर के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान पीबीएम अस्पताल के नवनियुक्त अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया का आज तेरापंथ सभा, गंगाशहर के पदाधिकारियों ने उनके कार्यालय पहुँचकर गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
समाज से निरंतर सहयोग की अपेक्षा
तेरापंथ सभा के पदाधिकारियों ने डॉ. घीया को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और पताका पहनाकर तथा माला साहित्य भेंट करके सम्मान किया। अभिनंदन स्वीकार करते हुए डॉ. घीया ने तेरापंथी सभा के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए समाज का निरंतर सहयोग मिलते रहना आवश्यक है। उन्होंने आशा जताई कि सभी सामाजिक संगठन अस्पताल के विकास और व्यवस्था में सहयोग करेंगे।
जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा की पीबीएम के इतिहास में प्रथम बार कोई तेरापंथी समाज की प्रतिभा ने इस पद की शोभा बढ़ायी है। उन्होंने आशा वयक्त की कि आचार्य महाश्रमण जी के अनुयायी होने के नाते आम अवाम की सेवा करेंगे।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नवरतन बोथरा , उपाध्यक्ष पवन छाजेड़ , मंत्री जतनलाल संचेती , कोषाध्यक्ष मांगीलाल लूणिया , चिकित्सा प्रभारी निर्मल तातेड़ , पूर्व अध्यक्ष अमरचन्द सोनी , जैन लूणकरण छाजेड़ व अनेक पदाधिकारी और प्रमुख सदस्य तथा डॉ गौतम लूणिया उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. घीया के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।











