श्री जैन पब्लिक स्कूल की अवंतिका जोशी का राष्ट्रीय चेस प्रतियोगिता के लिए चयन


बीकानेर, 24 नवंबर। बीकानेर के श्री जैन पब्लिक स्कूल की कक्षा नवीं की छात्रा अवंतिका जोशी ने 69वें राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन प्राप्त कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया है।



अवंतिका जोशी ने कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक सीकर में आयोजित चेस प्रतियोगिता में अंडर-17 गर्ल्स प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वह बीकानेर से इस राष्ट्रीय चयन के लिए प्रथम दावेदार हैं, और पूरे राजस्थान से चयनित होने वाले पाँच दावेदारों में से एक हैं।



शाला परिवार ने अवंतिका को राष्ट्रीय स्तर पर अगरतला में होने वाली प्रतियोगिता में जीत के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। शाला अध्यक्ष श्री विजय कुमार कोचर, सचिव सीए माणक कोचर, सीईओ सीमा जैन, प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी, और प्रबंधक विश्वजीत गौड़ सहित समस्त शाला परिवार ने उनकी सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।








