रामोत्सव अनुष्ठान हेतु देवस्थान विभाग के मंदिरों को सामग्री वितरित, 25 नवंबर को 151 मंदिरों में होगा पूजन


बीकानेर, 24 नवंबर। भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा द्वारा राम जानकी विवाहोत्सव (25 नवंबर 2025) पर आयोजित होने वाले 43वें पूजन अनुष्ठान के तहत, देवस्थान विभाग के निर्धारित मंदिरों में ‘रामोत्सव’ पूजन के लिए सामग्री का वितरण किया गया।
सामग्री वितरण का अनुष्ठान रतन बिहारी पार्क बीकानेर स्थित देवस्थान विभाग के कार्यालय में हुआ। पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा) ने अभिमंत्रित राम दरबार की तस्वीर, पुजारी सम्मान पत्र, और भोग-पूजन सामग्री देवस्थान विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों को भेंट की। इसका उद्देश्य विभाग के मंदिरों की भी रामोत्सव पूजन अनुष्ठान में सहभागिता सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त देवस्थान के प्रशासनिक अधिकारी, किशोर मैनेजर, राजेश दाधीच, लेखाकार, पुजारी निरीक्षक आदि के साथ आयोजन समिति के शंकर लाल जोशी और प्रवीण दाधीच सहित सनातन समाज के लोग उपस्थित रहे।



गली-गली आयोजित हुईं सनातन सभाएँ
रामोत्सव अनुष्ठान हेतु विभिन्न मंदिरों और स्थानों पर सनातन सभाएँ आयोजित की गईं। इन सभाओं में सुखद दाम्पत्य जीवन और संयुक्त परिवार की मर्यादा में त्याग व प्रेम के प्रतीक भगवान श्री राम व माता जानकी के आदर्श चरित्र की वर्तमान समय में आवश्यकता पर जोर दिया गया। सनातन सभाएँ तुलसी कुटीर चंचल हनुमान मंदिर, जूनागढ़ दुर्गा माता मंदिर, रानीबाजार हनुमान मंदिर, मोहता चौक लक्ष्मीनाथ मंदिर, रण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आयोजित हुईं।



मुख्य अनुष्ठान का विवरण
आयोजन: 151 मंदिरों में एक साथ रामोत्सव पूजन अनुष्ठान 25 नवंबर 2025 को होगा।
पुजारी सम्मान: इस अनुष्ठान में निःस्वार्थ भाव से सनातन व आध्यात्म की सेवा में पीढ़ी दर पीढ़ी समर्पित पुजारी दंपतियों को आध्यात्मिक सेवा एवं आदर्श दंपत्ति सम्मान प्रदान कर सनातन श्रद्धालु आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
प्रातःकालीन मुख्य अनुष्ठान: श्री धनीनाथ गिरी मठ पंच मंदिर में हरिद्वार के स्वामी श्री मोहनदास जी महाराज के सान्निध्य में और पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की मंगल उपस्थिति में होगा।
सायंकालीन मुख्य अनुष्ठान: नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में सायं 7 बजे आयोजित किया जाएगा।








