श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन


बीकानेर, 27 नवंबर । स्थानीय श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज अंतरराष्ट्रीय लेखांकन और कर संबंधी परामर्शदाता कंपनी बी.डी.वी. सलाहकार संस्था (BDV Advisors) के तत्वावधान में एक कैंपस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में वाणिज्य विषय के क्षेत्र से संबंधित रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी गई।



35 विद्यार्थियों का हुआ साक्षात्कार
कंपनी द्वारा महाविद्यालय के 35 विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री पुरुषोत्तम व्यास ने साक्षात्कार के माध्यम से विद्यार्थियों की लेखांकन क्षेत्र में रुचि का मूल्यांकन किया। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों के चयन का अंतिम चरण कंपनी के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।



अधिकारियों ने किया प्रेरित
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया ने विद्यार्थियों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने लेखांकन के क्षेत्र में भविष्य में होने वाले लाभ और करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।








