महिला पतंजलि योग समिति की टीम हरिद्वार से लौटी, बीकानेर में हुआ भव्य स्वागत


बीकानेर, 28 नवंबर । महिला पतंजलि योग समिति बीकानेर जिले की जिला प्रभारी उमा शर्मा सहित विभिन्न पदाधिकारियों और योग शिक्षकों का, हरिद्वार में आयोजित पाँच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर से लौटने पर, आज बीकानेर में भव्य स्वागत किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में भागीदारी
महिला पतंजलि योग समिति की टीम 23 नवंबर से 27 नवंबर तक पतंजलि योग पीठ, हरिद्वार में आयोजित जिला प्रभारी एवं तहसील प्रभारी विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए 22 नवंबर 2025 को बीकानेर से रवाना हुई थी। इस दल में जिला प्रभारी उमा शर्मा, सह प्रभारी विमला खत्री, एवं तहसील प्रभारी सुनीता मोदी, सुनीता खीचड़, रेणु व्यास, मैना, मल्ला देवी, तथा सहयोग शिक्षक कविता यादव और संतोष शर्मा शामिल थीं।



बीकानेर आगमन पर पुष्पवर्षा से स्वागत
आज 28 नवंबर को प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न कर टीम के बीकानेर वापस लौटने पर, राज्य कार्यकारिणी की सुनीता गुर्जर तथा महिला पतंजलि की अन्य बहनों और परिवारजनों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों का फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया, जिससे योग और सेवा के प्रति उनके समर्पण को सम्मान मिला।











