बेहतरीन व्यवस्थाओं और जन-कल्याण पर ज़िला कलक्टर सुराणा का जोर


चूरू, 5दिसम्बर । ज़िला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को सहजूसर में तथा गुरुवार को जसरासर व रामदेवरा में विभिन्न सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यवस्थाएं बेहतरीन हों और आमजन को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिले।
सहजूसर में पशु चिकित्सालय और पीएचसी का निरीक्षण (शुक्रवार)
पशु चिकित्सा उपकेन्द्र:
समीक्षा: कलक्टर ने साफ-सफाई, अभिलेख संधारण, स्टाफ की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, कृत्रिम गर्भाधान और पशुधन को दिए जा रहे उपचार की गुणवत्ता की समीक्षा की।
निर्देश: उन्होंने कहा कि पशुपालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सेवाओं की गुणवत्ता से आमजन संतुष्ट हों।
उपस्थिति: प्रभारी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहरसिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।



प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC):
समीक्षा: भर्ती वार्ड, लैब, दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया और ओपीडी, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा व जांच योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एएनसी जांच व आरसीएच गतिविधियों की जानकारी ली।



निर्देश: उन्होंने टीकाकरण अभियान के दौरान सभी बच्चों का समय पर टीकाकरण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, और गर्भवती महिलाओं की 12 सप्ताह में प्रथम तथा गर्भकाल के दौरान चारों एएनसी जांच समय पर करवाने के निर्देश दिए।
उपस्थिति: पीएचसी प्रभारी डॉ. हेमा ने व्यवस्थाओं से अवगत करवाया।
सहजूसर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का निरीक्षण
समीक्षा: कलक्टर ने शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यालय परिसर की स्वच्छता, छात्र उपस्थिति रिकॉर्ड, पुस्तकालय और कक्षा संचालन व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निर्देश: उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बच्चों को सकारात्मक संबल देने पर जोर दिया, ताकि उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम मिलें।
सराहना: शिक्षकों द्वारा अपनाई जा रही नवीन शैक्षणिक पद्धतियों तथा संस्था प्रधान द्वारा कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए फ्लाइंग टूर जैसे नवाचारों की सराहना की।
आश्वासन: प्रधानाचार्य मदनलाल ने निर्देशों की पालना करते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने का आश्वासन दिया।
जसरासर व रामदेवरा में अवलोकन (गुरुवार)
जसरासर पीएचसी:
निर्देश: प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को एएनएम के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने, एएनएम द्वारा की जाने वाली लाईन लिस्टिंग पूर्ण करवाने, और निराश्रित पशुओं के आवागमन को रोकने के लिए प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
मुख्य बल: पीएचसी में आने वाले हर मरीज को समय पर गुणवत्तापूर्ण उपचार मिले और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पूर्ण रूप से मिलना सुनिश्चित हो।
रामदेवरा राउमावि:
प्रोत्साहन: विद्यालय से जुड़ी छात्रा लक्ष्मी जांगिड़ का आईआई मद्रास में प्रवेश तथा छात्रा कंचन भांभू का राष्ट्रीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में चयन होने पर कलक्टर ने बधाई दी।
समीक्षा: शिक्षण गतिविधियों, स्टाफ उपस्थिति, पाठ्यक्रम और विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।








