देवस्थान विभाग ने जिले के 4 हजार 676 वरिष्ठ नागरिकों को करवाई तीर्थ यात्रा


बीकानेर, 5 दिसंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है। इस योजन के तहत गत दो वर्षों में जिले के 4 हजार 676 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान सहित यात्रा करवाई गई है। इनमें 4 हजार 478 यात्रियों को रेलमार्ग और 196 को हवाई मार्ग द्वारा यात्रा करवाई गई है।



देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार इस बार सभी यात्रियों को वातानुकूलित ट्रेन में ही यात्रा करवाई गई। इस वर्ष अब तक जिले के वरिष्ठ नागरिक रामेश्वरम, हरिद्वार, जगन्नाथ पुरी, अयोध्या और गंगा सागर सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। सभी वरिष्ठ नागरिकों के आने-जाने, रहने, खाने-पीने सहित समस्त प्रकार का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। विभाग द्वारा सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा योजना के तहत 6 तीर्थयात्रियों को दस हजार रुपए प्रति तीर्थ यात्री के आधार पर सहयोग राशि दी गई है।
सोनी ने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा श्री रघुनाथजी मंदिर में 4 लाख, मुरली मनोहरजी मंदिर में 10 लाख, श्री महादेवजी जेल रोड में 2 लाख तथा मुरलीमनोहरजी धाबाई जैसराजजी में 10 लाख रुपए के जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। हनुमानजी गजसिंहजी बगीची में दस लाख रुपए का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है।



बजट घोषणा के तहत विभागीय मंदिरों में मरम्मत, रंग-रोगन, बोर्ड निर्माण आदि कार्यों के लिए 102 लाख रुपए स्वीकृत हुए। इससे संबंधित समस्त कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
वर्ष 2024-25 में देवीकुंड सागर मंदिर में 15 लाख रुपए व्यय कर जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कार्य करवाए गए हैं। जिले में वर्ष 2023-24 में 15 तथा वर्ष 2024-25 में 39 सहित कुल 54 न्यास पंजीकृत किए गए हैं। राजकीय मंदिरों में दीपावली, होली, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और राधाष्टमी के आयोजन किए गए। गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं, महंतों और पुजारियों को शॉल, श्रीफल, फूलमाला, फलों की टोकरी, मिठाई, नकद राशि एवं मुख्यमंत्री का संदेश भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रीकोलायत स्थित मंदिरों में दीपमालिका और प्रसाद की सामग्री वितरित की गई।








