कॉन्स्टेबल के शव को लावारिस मानकर पुलिस ने दफनाया

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  • 13 दिन बाद मिली पहचान की कड़ी, आज होगा DNA टेस्ट

बीकानेर , 6 दिसंबर। खाजूवाला में 23 नवंबर को सड़क किनारे मिला अज्ञात शव अब एक पुलिसकर्मी का निकला है। शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन 13 दिन बाद कपड़े और जूते से मिली पहचान की कड़ी, दाहिने हाथ पर ‘अमरजीत चौहान’ लिखा देख कर पहचान की गई। पता चला कि वह श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ थाना में तैनात कॉन्स्टेबल अमरजीत चौहान था। देर से मिले सुरागों के आधार पर शनिवार को DNA टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पहचान की आधिकारिक पुष्टि की जाएगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

सड़क किनारे मिला था शव

pop ronak
kaosa

कार्यवाहक थानाधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि 23 नवंबर रविवार को राहगीरों ने सूचना दी खाजूवाला से 7 किमी. दूर खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर चक 7 पीएचएम बस स्टैंड के पास सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था। शव उल्टे मुंह पड़ा था और उसकी जेब में न फोन था, न कोई कागजात। इसी वजह से उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।

6 दिन मॉर्च्युरी में रखा, फिर किया अंतिम संस्कार

शव को खाजूवाला अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहचान के लिए 6 दिन रखा गया। जब कोई सामने नहीं आया तो पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने मानवीय आधार पर अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान ASI मांगीलाल गोदारा और हेड कॉन्स्टेबल खिंयाराम मौजूद थे।

कपड़े और जूते से मिली पहचान की कड़ी

इस दौरान खाजूवाला पुलिस ने मृतक के कपड़े व जूते आदि रखवाए थे ताकि शिनाख्त कर परिजनों का पता लगाया जा सकें। श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ पुलिस थाना में अमरजीत चौहान कॉन्स्टेबल (राजस्थान पुलिस) के पद पर पदस्थापित था। इससे पहले वह श्रीगंगानगर में ट्रैफिक पुलिस के पद पर था। वह पिछले कुछ समय से अनूपगढ़ पुलिस थाना में पदस्थापित था।

मृतक युवक के हाथ पर लिखा था नाम
खाजूवाला पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल गोदारा ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर अमरजीत चौहान नाम लिखा था। जिसका रंग सांवला तथा लंबाई करीब 5 फुट 5 इंच थी। जिसके स्लेटी रंग का ट्रैक शूट व स्केचर्स कंपनी के जूतों के अलावा जॉकी कंपनी के अंडरगार्मेंट्स पहन रखे थे। हालांकि इस संबंध में खाजूवाला पुलिस ने एक पत्र राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में संबंधित थानाधिकारियों को सूचना के लिए जारी किया था ताकि शिनाख्त होने व वारिसान की जानकारी हो सकें।

DNA से होगी अंतिम पुष्टि
शव का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका था, इसलिए अब पहचान की पुष्टि के लिए शनिवार को DNA सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधिकारी स्तर पर औपचारिक पुष्टि की जाएगी । कॉन्स्टेबल अमरजीत चौहान मूल रूप से श्रीगंगानगर जिले में लालगढ़ के पास हाकमाबाद का रहने वाला था। वह 23 नवंबर को खाजूवाला आ रहा था। जहां खाजूवाला के निकटवर्ती ग्राम पंचायत 3 पावली में चक 1 केजेड़ी में मृतक अमरजीत के ताऊ रहते है, वहां मिलने के आ रहा था।

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *