कॉलेज व स्कूल जाने की कहकर निकली दो युवतियां लापता, दो दिन बाद भी नहीं लौटीं घर


सीकर, 13 दिसंबर। राजस्थान के सीकर जिले से दो अलग-अलग मामलों में युवतियों के लापता होने की घटना सामने आई है। एक 19 वर्षीय युवती कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जबकि 18 वर्षीय दूसरी लड़की स्कूल में फॉर्म भरने की कहकर निकली थी। दोनों युवतियों का दो दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।



19 वर्षीय युवती का मोबाइल स्विच ऑफ
पहला मामला 19 वर्षीय युवती की गुमशुदगी का है। युवती के भाई ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बहन 10 दिसंबर की सुबह लगभग 11 बजे घर से कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार, लापता युवती का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करने में परेशानी आ रही है।



8 वर्षीय लड़की स्कूल तक नहीं पहुंची
दूसरे मामले में, 18 वर्षीय लड़की की माँ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी 11 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे घर से स्कूल में फॉर्म भरने जाने की बात कहकर निकली थी। जब वह समय पर वापस नहीं आई, तो परिवार ने स्कूल में पता किया, जहाँ जानकारी मिली कि युवती वहाँ आई ही नहीं थी। लापता लड़की की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए उनकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
===================








