आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर का गंगाशहर में नए स्थान पर गरिमामय शुभारंभ; जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ अनुष्ठान


गंगाशहर (बीकानेर), 18 दिसम्बर। जनसेवा के क्षेत्र में समर्पित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर (ATDC) अब गंगाशहर के नए परिसर में अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। सोनू स्वीट्स के पास वाली गली ( पुरानी लाइन) में स्थित इस नए केंद्र का स्थानांतरण और विधिवत शुभारंभ ‘जैन संस्कार विधि’ के अनुसार एक आध्यात्मिक और गौरवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
मांगलिक मंत्रोच्चार के साथ शुरुआत
कार्यक्रम ‘जैन संस्कारक’ युवक रत्न राजेंद्र जी सेठिया के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उद्घाटन की रस्में पवन छाजेड़, पीयूष लूणिया, भरत गोलछा, विपिन बोथरा एवं देवेंद्र डागा द्वारा विधि-विधानपूर्वक संपन्न कराई गईं। मांगलिक मंत्रोच्चार के बीच सभी उपस्थित जनों ने केंद्र की सफलता और आरोग्य सेवा के संकल्प को दोहराया।
गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिति
तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) गंगाशहर के मंत्री मांगीलाल बोथरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शुभ अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
प्रमुख अतिथि: भामाशाह हड़मान मल रांका, सभा के पूर्व अध्यक्ष अमरचंद सोनी, और सभा मंत्री जतन संचेती।
विशेष उपस्थिति: एटीडीसी के राष्ट्रीय प्रभारी पीयूष लूणिया, अभातेयुप साथी विजेंद्र छाजेड़, मांगीलाल लूणिया और महावीर फलोदिया। तेयुप टीम के अनेक सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।


संस्कारों की महत्ता पर जोर
समारोह के दौरान जैन संस्कारक पवन छाजेड़ ने जैन संस्कार विधि की वैज्ञानिकता और महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे अपने घर के मांगलिक और सामाजिक अवसरों को जैन संस्कार विधि के माध्यम से ही संपन्न कराएं, ताकि नई पीढ़ी संस्कारों से जुड़ सके। राजेंद्र सेठिया ने केंद्र के पुनः शुभारंभ पर शुभकामनाएं देते हुए इसे पीड़ित सेवा का एक सशक्त माध्यम बताया।


आभार और समापन
कार्यक्रम के अंत में तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर के अध्यक्ष ललित राखेचा ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। सामूहिक मंगलपाठ के साथ समारोह का औपचारिक समापन हुआ। नए स्थान पर इस सेंटर के शुरू होने से अब क्षेत्र के मरीजों को और अधिक सुगमता से स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं मिल सकेंगी।








