बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो-2026 का जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि होंगी विशिष्ट अतिथि, व्यापार मंडल ने दिया आमंत्रण


बीकानेर , 29 दिसम्बर। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा आयोजित होने वाले आगामी ‘बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो-2026’ की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी उत्साह देखा जा रहा है। सोमवार को मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान व्यापार मंडल ने जिला कलक्टर को एक्सपो के भव्य उद्घाटन समारोह में ‘विशिष्ट अतिथि’ के रूप में सम्मिलित होने का औपचारिक निमंत्रण दिया।


मुलाकात के दौरान मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने जिला कलक्टर को इस विशाल आयोजन के उद्देश्यों, इसके व्यापक स्वरूप और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह एक्सपो बीकानेर के व्यापार, उद्योग और नवाचार को एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा, जिससे न केवल स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग होगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। प्रतिनिधिमंडल में सचिव संजय जैन सांड और उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल भी शामिल रहे।


जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए उद्घाटन समारोह में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की। उन्होंने व्यापार मंडल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बीकानेर में औद्योगिक और व्यापारिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। कलक्टर ने कहा, “उद्योगपतियों, व्यापारियों और ग्राहकों को एक ही छत के नीचे लाने का यह साझा मंच स्थानीय व्यापार को नई गति प्रदान करेगा।” उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और इसे बीकानेर के औद्योगिक विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।








