फिट इंडिया मूवमेंट के तहत बीकानेर की सड़कों पर दौड़ी सेहत की सवारी- ‘संडे ऑन साइकिल’


बीकानेर, 29 दिसंबर। भारत सरकार के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रविवार को बीकानेर में ‘संडे ऑन साइकिल’ रेस का शानदार आयोजन किया गया। नमो साइक्लिंग क्लब एवं भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने शहरवासियों को ‘फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज’ का प्रभावी संदेश दिया। साइकिल रेस के इस छठे संस्करण में 200 से अधिक साइक्लिंग प्रेमियों और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


एलआईसी कार्यालय से सार्दुलगंज तक बनी मानव श्रृंखला


इस विशेष साइकिल रेस का शुभारंभ जयपुर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय से हुआ। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री कैलाश नारायण व्यास एवं जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सुरेंद्र कूकणा ने हरी झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया। यह रैली जूनागढ़, केईएम रोड और एलआईसी की विभिन्न शाखाओं से होते हुए सार्दुलगंज स्थित ब्रह्मकुमारी सर्किल पर जाकर संपन्न हुई। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट दयालाराम सारण, पेरा साइक्लिस्ट प्रवीण कुमार और कोच श्रवण भांभू सहित कई खेल हस्तियों ने हिस्सा लेकर युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
अगले रविवार केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल होंगे शामिल
जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सुरेंद्र कूकणा ने इस मुहिम को भविष्य में और व्यापक बनाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि आगामी 4 जनवरी 2026 (रविवार) को आयोजित होने वाली साइकिल रेस बेहद खास होगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष शिरकत करेंगे। यह रेस डॉ. करणी सिंह स्टेडियम से शुरू होकर गांधी पार्क तक जाएगी।
स्वच्छता सेनानियों को समर्पित होगा अगला आयोजन
नमो साइक्लिंग क्लब ने संकल्प लिया है कि प्रत्येक रविवार ‘संडे ऑन साइकिल’ के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान जारी रहेगा। अगले रविवार का आयोजन शहर को साफ-सुथरा रखने वाले ‘स्वच्छता सेनानियों’ को समर्पित किया जाएगा, जिसमें सफाई कर्मी साइकिल चलाकर स्वच्छता और स्वास्थ्य का साझा संदेश देंगे। क्लब ने शहर के समस्त प्रबुद्ध नागरिकों से अपील की है कि वे इस मुहिम का हिस्सा बनें और बीकानेर को एक स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने में अपना योगदान दें।








