नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद, श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने शातिर अपराधी को दबोचा


बीकानेर (श्रीडूंगरगढ़), 10 जनवरी। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने जाली नोटों के काले कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने बाना से ऊपनी गांव के बीच सड़क मार्ग पर घेराबंदी कर गंगाजल पुत्र उमाराम जाट नामक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से 500-500 रुपये के 348 नोट बरामद हुए, जिनका कुल मूल्य 1 लाख 74 हजार रुपये है। जांच में यह सभी नोट नकली पाए गए।


थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मोहनलाल कड़वासरा को गुप्त सूचना मिली थी कि नकली नोटों की एक बड़ी खेप शहर से बाहर सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रास्ते में ही दबोच लिया। आरोपी गंगाजल पूर्व में भी जाली नोटों के कई मामलों में संलिप्त रहा है और वह पुलिस का आदतन अपराधी है।


प्रिंटर से छपाई का संदेह, मास्टरमाइंड की तलाश जारी
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये जाली नोट सामान्य प्रिंटर के माध्यम से छापे जा रहे हैं। पुलिस अब उस मुख्य ठिकाने की तलाश कर रही है जहाँ इन नोटों की छपाई की जा रही थी। आरोपी गंगाजल यह खेप किसी अन्य व्यक्ति को सुपुर्द करने जा रहा था, जिसका खुलासा होने की संभावना है। पुलिस अधिकारी अब इस पूरे नेटवर्क और इसमें शामिल मशीनरी को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पहले भी नकली नोटों की छपाई और सप्लाई के मामले उजागर हो चुके हैं। इस गिरोह के तार कहाँ-कहाँ जुड़े हैं, इसे लेकर पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है।








