पीबीएम सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में अब रविवार को भी मिलेगी स्वास्थ्य सेवा
पीबीएम सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में अब रविवार को भी मिलेगी स्वास्थ्य सेवा


- मंत्री के निर्देश के बाद नया ओपीडी शेड्यूल जारी
बीकानेर, 21 जनवरी। बीकानेर के संभाग स्तरीय पीबीएम अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक (SSB) में इलाज करवाने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अब अस्पताल में सीनियर डॉक्टर रविवार को भी ओपीडी सेवाएं देंगे। अस्पताल प्रशासन ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के निर्देशों के बाद नया ड्यूटी चार्ट और समय सारिणी जारी कर दी है, जिससे सप्ताह के सातों दिन विशेषज्ञ परामर्श मिल सकेगा।


न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रो को छोड़कर सभी सेवाएं उपलब्ध


अधीक्षक डॉ. संजीव बुरी द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार, रविवार को अधिकांश विभागों के सीनियर डॉक्टर मौजूद रहेंगे, लेकिन न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक रविवार को ओपीडी में उपलब्ध नहीं रहेंगे। यह निर्णय 3 जनवरी को मंत्री सुमित गोदारा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है, जिसका उद्देश्य मरीजों को बिना किसी अवकाश के बेहतर सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं प्रदान करना है।
मौसम के अनुसार ओपीडी का नया समय
अस्पताल प्रशासन ने ऋतु परिवर्तन के आधार पर ओपीडी के समय में भी स्पष्टता रखी है:
अक्टूबर से मार्च (वर्तमान सत्र): सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक।
अप्रैल से सितंबर: सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक।
रविवार व अन्य अवकाश: विशेष परामर्श सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा।
न्यूरोलॉजी विभाग (कमरा नंबर 8)
डॉ. इंद्र पुरी – सोमवार, गुरुवार, शनिवार
डॉ. जगदीश कूकणा – मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
डॉ. महेंद्र सिंह सिसोदिया – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
डॉ. अभिषेक कोचर – मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार
डॉ. खेताराम शर्मा – मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग (कमरा नंबर 10)
डॉ. आशीष जोशी – सोमवार, शुक्रवार, शनिवार
डॉ. सुशील फलोदिया – मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
डॉ. विनीता चौधरी – बुधवार, गुरुवार, शनिवार
न्यूरोसर्जरी विभाग (कमरा नंबर 12)
डॉ. दिनेश सोढ़ी – सोमवार, बुधवार
डॉ. कपिल पारीक – शुक्रवार, रविवार
डॉ. ऋतु गौड़ – सोमवार, बुधवार
एंडोक्राइनोलॉजी विभाग (कमरा नंबर 9)
डॉ. हरदेव नेहरा – सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार
गैस्ट्रो सर्जरी विभाग (कमरा नंबर 11)
डॉ. सुनील डांगी – मंगलवार, शुक्रवार
पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग (कमरा नंबर 12)
डॉ. मोहनलाल काजला – मंगलवार, शनिवार
प्लास्टिक सर्जरी विभाग (कमरा नंबर 11)
डॉ. अजयपाल – सोमवार, शुक्रवार
मरीजों को मिलेगी लंबी वेटिंग से राहत
सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में सातों दिन ओपीडी संचालित होने से न केवल दूर-दराज से आने वाले मरीजों को फायदा होगा, बल्कि सर्जरी और गंभीर बीमारियों के लिए मिलने वाली लंबी ‘वेटिंग लिस्ट’ में भी कमी आएगी। स्थानीय नागरिकों ने इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि इससे कामकाजी लोगों को रविवार के दिन विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिखाने की सुविधा मिलेगी।
