बीकानेर में टाउन हॉल और रविंद्र रंगमंच का किराया हुआ दोगुने से ज्यादा !
177 वर्ष पुराने गोल मंदिर का भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव 4 फरवरी से


- कांग्रेस ने बताया ‘आमजन के साथ अन्याय’। किराया वापस नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
- बीकानेर शहर कांग्रेस की बीकानेर जिला प्रशासन से किराया वृद्धि वापस लेने की मांग।
बीकानेर 21 जनवरी – जिला प्रशासन एवं बीडीए द्वारा सार्वजनिक भवनों के किराए में की गई अत्यधिक वृद्धि सरासर गलत और निंदनीय है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और पीसीसी सदस्य यशपाल गहलोत, पूर्व संगठन महासचिव नितिन वत्सस,कांग्रेस नेता राहुल जादुसंगत,पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडिहार,सोशल मीडिया प्रभारी अकरम अली, रामनाथ आचार्य आदि ने जिला प्रशासन एवं बीडीए द्वारा सार्वजनिक भवनों के किराए में की गई। अत्यधिक वृद्धि को सरासर गलत बताते हुए इसकी निंदा की।


कांग्रेस नेताओं ने कहा कि टाउन हॉल का किराया ₹4,997 से बढ़ाकर ₹10,000,रविन्द्र रंगमंच का किराया ₹20,000 से बढ़ाकर ₹50,000,अंबेडकर सामुदायिक भवन का किराया ₹29,237 से बढ़ाकर ₹45,000कर दिया गया है जो कि आर्थिक रूप से बहुत बड़ी बढ़ोतरी है| कांग्रेस ने कहा कि टाउन हॉल में अनेक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाएं कार्यक्रम आयोजित करती हैं, जिनका बजट पहले से ही सीमित रहता है। ऐसे में किराए में यह भारी बढ़ोतरी आमजन के लिए कार्यक्रम करना मुश्किल बना देगी।


रविन्द्र रंगमंच शहर का एकमात्र बड़ा सांस्कृतिक मंच है, जहां बड़े कार्यक्रम आयोजित होते हैं। उसका किराया ₹50,000 करना पूरी तरह अनुचित है।इसी प्रकार अंबेडकर सामुदायिक भवन का निर्माण इस उद्देश्य से किया गया था कि आम लोग वहां अपने सामाजिक कार्यक्रम, शादी-ब्याह आदि उचित दर पर कर सकें, लेकिन उसका किराया ₹45,000 करना आम आदमी पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने जैसा है।
कांग्रेस नेताओ ने मांग करते हुए कहा कि बीकानेर जिला प्रशासन को किराया वृद्धि का यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। अन्यथा बीकानेर शहर कांग्रेस प्रशासन के खिलाफ आमजन और कलाकारों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी
