ओलंपिक सावे’ हेतु माहेश्वरी महिला समिति की अनूठी पहल
ओलंपिक सावे' हेतु माहेश्वरी महिला समिति की अनूठी पहल


- 25 कन्याओं को भेंट किए घाघरा सेट और उपहार
बीकानेर, 21 जनवरी। बीकानेर की प्रसिद्ध सांस्कृतिक परंपरा ‘पुष्करणा सावे’ (ओलंपिक सावे) को लेकर समाज में उत्साह चरम पर है। इसी कड़ी में श्री माहेश्वरी महिला समिति, बीकानेर ने परोपकारी कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए एक सराहनीय पहल की है। बुधवार को समिति द्वारा सावे में विवाह सूत्र में बंधने वाली कन्याओं को पारंपरिक परिधान और उपहार सामग्री वितरित की गई।


इचलकरंजी की मंजुला मोहता बनीं प्रेरणास्रोत
इस पुनीत सेवा कार्य की मुख्य प्रेरणा इचलकरंजी निवासी श्रीमती मंजुला मोहता रहीं, जिन्होंने सावे की कन्याओं हेतु घाघरा सेट प्रदान करने का बीड़ा उठाया। उनके इस संकल्प को साकार करने का जिम्मा समिति सदस्य श्रीमती अंजू लोहिया ने पूरी महिला समिति के साथ मिलकर उठाया। कार्यक्रम के दौरान चयनित कन्याओं को न केवल सुंदर घाघरा सेट भेंट किए गए, बल्कि समिति द्वारा उनके विवाह के आमंत्रण पत्र (कार्ड) भी प्राप्त किए गए, ताकि व्यक्तिगत जुड़ाव बना रहे।


सहयोग का हाथ: साड़ियाँ और नकदी भी भेंट
आज आयोजित प्रथम चरण के कार्यक्रम में कुल 25 कन्याओं को सामग्री वितरित की गई। समिति की सदस्यों ने केवल परिधान ही नहीं, बल्कि अपनी ओर से साड़ियाँ, घरेलू उपयोग का सामान और कुछ नकद राशि भी कन्याओं को सप्रेम भेंट की। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि शेष कन्याओं को भी आगामी दिनों में इसी प्रकार सामग्री प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने नए जीवन की शुरुआत खुशियों के साथ कर सकें।
इन महिला शक्तियों का रहा विशेष योगदान
सेवा के इस महायज्ञ में संरक्षिका किरण झंवर, अध्यक्ष मंजू दम्माणी, सचिव चंद्रकला कोठारी, प्रदेश अध्यक्ष निशा झंवर और जिला अध्यक्ष कंचन राठी ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही रेखा लोहिया, राधा लोहिया, श्रेया राठी, सपना बगड़ी, ज्योति दरगङ, सीमा चांडक, अंजू लड्ढा, संतोष राठी, हेमलता मोहता और संगीता बिनानी सहित अनेक महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और व्यवस्थाएं संभालीं।
