बीकानेर के सरकारी समाचार

बीकानेर के सरकारी समाचार
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  1. ‘फैंके नहीं, हमें दें’ अभियान का शंखनाद
  2. अवैध रिफिलिंग पर छापा
  3. नापासर को मिली 500 स्ट्रीट लाइटों की सौगात
  4.  ‘ग्राम-2026’: 77 गिरदावर सर्किलों पर लगेंगे किसान उत्थान शिविर

बीकानेर, 21 जनवरी। बीकानेर में आज सामाजिक सरोकार, प्रशासनिक सतर्कता और विकास कार्यों की त्रिवेणी देखने को मिली। एक ओर जहां नवजात शिशुओं के जीवन संरक्षण के लिए बड़े अभियान का आगाज हुआ, वहीं दूसरी ओर रसद विभाग ने अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1. ‘फैंके नहीं, हमें दें’: नवजातों के जीवन संरक्षण हेतु पोस्टर विमोचन
नवजात शिशुओं को झाड़ियों या नालों में फेंकने की अमानवीय घटनाओं को रोकने के लिए बाल कल्याण समिति ने ‘फैंके नहीं, हमें दें’ अभियान शुरू किया है। बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और विधायक जेठानंद व्यास ने इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।

pop ronak

संवेदनशीलता की अपील: मंत्री मेघवाल ने कहा कि बच्चों को लावारिस छोड़ना अपराध है; उन्हें सरकारी रक्षा गृहों में सौंपना ही कानून सम्मत और मानवीय है।

पालना गृह का प्रचार: विधायक व्यास ने जोर दिया कि असुरक्षित तरीके से त्यागे गए बच्चे अक्सर शारीरिक रूप से अक्षम हो जाते हैं। जागरूकता बढ़ानी होगी कि पालना गृह या समिति को बच्चा सौंपने पर परिजनों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होती।

जमीनी स्तर पर प्रयास: समिति अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास ने बताया कि पीबीएम अस्पताल से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

2. अवैध गैस रिफिलिंग पर सर्जिकल स्ट्राइक: 18 सिलेंडर जब्त
रसद विभाग ने बुधवार को पीबीएम अस्पताल के समीप एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने विपुल ठाकुर की दुकान पर छापा मारा, जहां घरेलू गैस की अवैध रिफिलिंग की जा रही थी।

जब्ती: मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे और 3 रिफिलिंग मशीनें बरामद कर जब्त की गईं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि घरेलू गैस का व्यावसायिक या अवैध उपयोग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

3. नापासर में होगा उजाला: स्वीकृत हुईं 500 स्ट्रीट लाइटें
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से नापासर कस्बे की सूरत बदलने वाली है। कस्बे के लिए 500 स्ट्रीट लाइटें स्वीकृत की गई हैं, जिनका स्थापना कार्य शुरू हो चुका है।

दो चरणों में कार्य: पहले चरण में मुख्य मार्गों और सड़कों को रोशन किया जाएगा। दूसरे चरण में मोहल्लों और गलियों को कवर किया जाएगा। मंत्री गोदारा ने बताया कि आगामी 15 दिनों में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

4. ‘ग्राम-2026’: 77 गिरदावर सर्किलों पर लगेंगे किसान उत्थान शिविर
राज्य सरकार के ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)-2026’ के तहत बीकानेर के 77 गिरदावर सर्किलों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

प्रथम चरण: 23, 24, 25 और 31 जनवरी।

द्वितीय चरण: 1 फरवरी और 5 से 9 फरवरी।

सीधा लाभ: इन शिविरों में 12 विभागों के समन्वय से किसानों को तारबंदी, पाइपलाइन, सौर पंप, सॉइल हेल्थ कार्ड और पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जैसी सुविधाओं का मौके पर ही लाभ मिलेगा। शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे।