बीकानेर के सरकारी समाचार
बीकानेर के सरकारी समाचार


वीबी-जी-राम-जी’ अधिनियम पर 40 दिनों का महा-संवाद


28 जनवरी को वयोश्री शिविर और किसानों के खातों में बरसी ‘सम्मान निधि’


बीकानेर, 22 जनवरी। बीकानेर जिले में आगामी दिनों में विकास और लोक-कल्याण की नई लहर देखने को मिलेगी। एक ओर जहां ‘विकसित भारत-जी राम जी’ (VB-G-RAM-JI) अधिनियम के माध्यम से ग्रामीण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का छह सप्ताह का खाका तैयार किया गया है, वहीं दिव्यांगजनों और किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण सौगातें सामने आई हैं।
1. वीबी-जी-राम-जी अधिनियम: 26 जनवरी से शुरू होगा छह सप्ताह का जागरूकता अभियान
ग्रामीण रोजगार गारंटी और पारदर्शी मजदूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू ‘विकसित भारत-जी राम जी’ अधिनियम 2025 का व्यापक प्रचार-प्रसार बीकानेर में 26 जनवरी से 8 मार्च तक किया जाएगा। जिला परिषद के सीईओ सोहन लाल ने इसके लिए विशेष आईईसी (IEC) कैलेंडर जारी किया है।
साप्ताहिक गतिविधियों का कैलेंडर:
प्रथम सप्ताह (26 जन. – 1 फर.): मीडिया संवाद के जरिए ‘भ्रम बनाम तथ्य’ पर स्पष्टता दी जाएगी।
द्वितीय सप्ताह (2 – 8 फर.): ‘अधिकार संरक्षण संकल्प दिवस’ के रूप में ग्राम स्तर पर सामूहिक शपथ और पोस्टर प्रदर्शन होगा।
तृतीय सप्ताह (9 – 15 फर.): ‘विकसित भारत ग्राम संवाद’ के तहत चौपालों और ग्राम सभाओं में सीधा संवाद।
चतुर्थ सप्ताह (16 – 22 फर.): ‘अहिंसा से अधिकार’ थीम पर स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताएं।
पंचम सप्ताह (23 फर. – 1 मार्च): जिला और ब्लॉक स्तर पर पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ तकनीकी कार्यशालाएं।
अंतिम सप्ताह (2 – 8 मार्च): ‘श्रमिक सम्मान कार्यक्रम’ में 100 दिन का रोजगार पूरा करने वाले श्रमिकों का अभिनंदन।
2. ‘राष्ट्रीय वयोश्री एवं एडिप योजना’: 28 जनवरी को पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिविर
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निर्देशानुसार, जिले के वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए 28 जनवरी को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में एसेसमेंट शिविर लगेगा।
क्या मिलेगा: पात्र लाभार्थियों को श्रवण यंत्र (Hearing Aids), चश्मा, कृत्रिम दांत, मोटराईज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और बैसाखी जैसे उपकरण वितरित किए जाएंगे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
3. सीएम-किसान सम्मान निधि: बीकानेर के 1.78 लाख किसानों को मिली 5वीं किश्त
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सिरोही से किए गए राज्य स्तरीय हस्तांतरण के साथ ही बीकानेर के किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान लौट आई है। गुरुवार को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DoIT) कार्यालय में जिला स्तरीय सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
करोड़ों का हस्तांतरण: जिले के लगभग 1.78 लाख किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (DBT) के माध्यम से 17.88 करोड़ रुपये की पांचवीं किश्त जमा की गई।
उपस्थिति: कार्यक्रम में सहकारी समितियों के अतिरिक्त रजिस्ट्रार राजेश टाक, प्रबंध निदेशक मोहम्मद फारूक और बाबूलाल बिश्नोई सहित कृषि विभाग के आला अधिकारी और सौ से अधिक प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।
4 नागरी भंडार का 119वां स्थापना दिवस: अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) सहित अनेक जनों ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन
बीकानेर, 22 जनवरी। जुबली नागरी भण्डार के 119वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय बसन्त महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) श्री रमेश देव ने महारानी सुदर्शन कला दीर्घा में लगी चित्रकला प्रदर्शनी को अवलोकन किया।
उन्होंने चित्र प्रदर्शनी में लगे चित्रों को बीकानेर की कला और संस्कृति का आईना बताया और सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि बीकानेर में कला एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित हो रही है, यह अच्छे संकेत हैं। दिन भर में अनेक लोगों ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस वरिष्ठ साहित्यकार संजय पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
प्रदर्शनी के दौरान बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार जिसमें पृथ्वी सिंह राजपुरोहित, कलाश्री, धर्मा स्वामी, बरकत अली, एस के हटीला, भूरमल सोनी, एस के नाथ, डॉ. मोना सरदार डूडी मुकेश जोशी, कमल किशोर जोशी, राम कुमार भादाणी, प्रिया मारू, आयुषी तवर, गणेश ओझा, लेखक व्यास, राधिका छंगाणी, राधे व्यास सहित 60 से अधिक बाल, युवा व वरिष्ठ कलाकारों ने 100 से अधिक चित्र प्रदर्शित किए गए हैं।प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार सायं 7 बजे होगा। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
==========
5 खाद्य एवं नागरिक मंत्री शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर
विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
बीकानेर तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों की देंगे कई सौगातें
बीकानेर, 22 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा शुक्रवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे तथा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
गोदारा प्रातः 11 बजे गैरसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 36 लाख रुपए की लागत से बने 3 कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। गैरसर को नई ग्राम पंचायत बनाए जाने पर ग्रामीणों द्वारा श्री गोदारा का अभिनंदन किया जाएगा।
खाद्य मंत्री दोपहर 12 बजे लाडेरा में 33/11 केवी जीएसएस में 5 एमवीए के 2 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का लोकार्पण करेंगे। इससे किसानों को दिन में विद्युत की सुविधा मिलने लगेगी। दोपहर 1 बजे मालासर में 4.95 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारदीवारी के प्लास्टर में रंग रोगन का कार्य का लोकार्पण एवं 45 लाख लागत से बनने वाले 4 कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान विद्यालय में आयोजित मेगा पीटीएम में भागीदारी निभाएंगे।
खाद्य मंत्री 3 बजे मौलानिया में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 4 कक्षा कक्षों का शिलान्यास, सायं 4.30 बजे करणीसर बीकान में 35 लाख रुपए की लागत से बने उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन का लोकार्पण एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 2 कक्षा कक्षा का शिलान्यास करेंगे।
गोदारा सायं 6 बजे कतरियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (जसनाथपुरा) में 15.93 लाख रुपए की लागत से बनी विज्ञान लैब, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 5.62 लाख में बनी पानी टंकी, वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के 2.50 लाख से समतलीकरण कार्य, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 लाख रुपए से बनी चार दीवारी कार्य, किरतानी बास (जसनाथपुरा) में 30 लाख रुपए की लागत से तैयार सीवर लाईन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से बने कक्षा कक्ष, वार्ड नंबर 7 में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का विस्तार कार्य, गांव के मुख्य चौक में 10 लाख रुपए लागत से बने सार्वजनिक पार्क, 10 लाख के सार्वजनिक पार्क में भ्रमण पथ निर्माण, सेल्फी पांईट एवं अन्य विकास कार्य का लोकार्पण, तथा 10 लाख रुपए की लागत से लाईट, झूले व ओपन जिम निर्माण एवं अन्य विकास कार्य, सती माता मंदिर में 40 लाख के खेल मैदान की ओर सीवर लाईन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत भवन में 7 लाख के लर्निंग सेंटर, रामलाल पुत्र डूंगरराम के घर से रुणिया बड़ा बास मार्ग की ओर 40 लाख रुपए की लागत से तैयार सीसी ब्लॉक सड़क, मोहन नाथ पुत्र जेसनाथ के घर से हंसराज पुत्र सोहनलाल के घर की ओर 40 लाख रुपए की लागत से तैयार सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्यों सहित 11 ट्यूबवेल का लोकार्पण करेंगे।
