रातभर गर्जना के साथ बरसे बादल, सुबह भीगी सड़कों से हुई शुरुआत; शादियों के सीजन पर ‘मावठ’ का साया

रातभर गर्जना के साथ बरसे बादल
shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 23 जनवरी। मरुधरा के बीकानेर में मौसम के मिजाज ने एक बार फिर करवट ले ली है। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार देर रात शहर और आसपास के इलाकों में बादलों की तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई। रातभर बादलों के शोर ने जहाँ लोगों की नींद उड़ाए रखी, वहीं शुक्रवार सुबह शहरवासियों की आँखें भीगी हुई सड़कों और सुहाने मौसम के साथ खुलीं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दस दिनों तक मौसम में इसी तरह का उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

किसानों के लिए ‘अमृत’, आयोजकों के लिए ‘आफत’

pop ronak

देर रात हुई इस मावठ की बारिश ने दोहरा असर दिखाया है। एक ओर जहाँ खेतों में खड़ी रबी की फसलों के लिए यह बारिश ‘अमृत’ समान मानी जा रही है और किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं दूसरी ओर शादियों के सीजन ने आयोजकों और परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। फरवरी के पहले सप्ताह तक बीकानेर में विवाह समारोहों की धूम है, ऐसे में अचानक आए इस मौसमी बदलाव से टेंट और खुले मैदानों में होने वाली व्यवस्थाओं में खलल पड़ने की आशंका गहरा गई है।

बैक-टू-बैक दो विक्षोभ करेंगे प्रभावित

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, वर्तमान में दो पश्चिमी विक्षोभ ‘कट-टू-कट’ सक्रिय हो रहे हैं। पहला विक्षोभ गुरुवार से शुरू हुआ है, जिसका असर आज (23 जनवरी) भी बारिश के रूप में बना रह सकता है। इसके तुरंत बाद 26 जनवरी को एक और नया विक्षोभ दस्तक देगा, जिसका प्रभाव 27 जनवरी तक रहने के आसार हैं। इसके चलते फरवरी के शुरुआती दिनों तक आसमान में बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रह सकता है।

सावधान रहें शादी वाले घर
मौसम विभाग की सलाह है कि फरवरी के प्रथम सप्ताह तक वैवाहिक आयोजनों के लिए लोग वैकल्पिक वॉटरप्रूफ व्यवस्थाएं साथ रखें। बादलों के जमावड़े के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का अहसास फिर से बढ़ गया है। माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही मौसम पूरी तरह सामान्य और स्थिर हो पाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *